हाटबाजार क्लीनिक टीम ने की मदद
तेज प्रसव पीड़ा में वरदान बनी योजना
दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। जिला के विकासखण्ड गीदम अंतर्गत बारसूर नगर पंचायत बाजार में ग्राम पंचायत भट्टपाल के आश्रित ग्राम उद्देनार 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं वहाँ कि एक गर्भवती महिला सोमारी का गुरुवार को हाटबाजार स्थल पर ही सुरक्षित प्रसव कराया गया । सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि सोमारी अपनी पति लच्छू राम के साथ दैनिक सामान एवं बाजार करने के लिए वाहन में बैठकर बारसूर हाटबाजार पहुंची बारसूर पहुंचते ही अचानक सोमारी को अचानक तेज प्रसव दर्द शुरू हो गया। जिसकी खबर तत्काल हाट बाजार हाट बाजार में बैठी मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की टीम तक पहुंची टीम की सदस्य डॉक्टर चेतन श्रीमती सुधा सिंह स्टाफ नर्स एवं श्रीमती विजयलक्ष्मी बिंजोला ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक तत्काल तत्परता दिखाते हुए सोमारी तक पहुंच गए टीम ने देखा कि प्रसव का समय नजदीक पहुंच चुका है उन्होंने बिना समय गवाएं बाजार स्थल पर ही सुरक्षित प्रसव कराया सुरक्षित प्रसव के बाद प्रसूता व परिजनों ने राहत की सांस ली। इसके साथ ही तत्काल उसे हाट बाजार की वाहन के माध्यम से बारसूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया सोमारी और उसका बच्चा पूरी तरीके से स्वस्थ है इससे मरीज के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक योजना के लिए शासन प्रशासन को धन्यवाद दिया है।निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि जिले के ग्रामीण अंचल में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है सोमारी जैसे और कई ग्रामीणों को हाट बाजार में अपने दैनिक दिनचर्या के साथ-साथ बीमारी के संबंध में भी उचित परामर्श एवं उपचार मिल जाता है जिले के 20 हॉट बाजारों में योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है एवं योजना का भरपूर लाभ जन सामान्य को पहुंचाया जा रहा है।
कटेकल्याण में स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहा विस्तार
जिला प्रशासन के द्वारा कटेकल्याण में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण
दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। जिले के विकासखण्ड कटेकल्याण अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करते हुए अब अस्पताल नए भवन में संचालित किया जाएगा। नया अस्पताल भवन 30 बिस्तरों का बनाया जाएगा। इससे पूर्व बने अस्पताल की में 30 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है जो कि जर्जर अवस्था मे है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नया भवन निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। नया अस्पताल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को नई सुविधा भी मिलने लगेगी। वहीं चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या में भी इजाफा होगा। और व्यवस्था बेहतर हो जाएगी साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी बढ़ने से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उलपब्ध हो पाएगी। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय आने की आवश्यकता नही पड़ेगी। बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए गांवों में अत्याधुनिक सुविधाओं से गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने के लिए खुलने वाले अस्पतालों में ग्रामीणों को बेहतर और किफायती स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।अस्पताल के आधुनिकीकरण से ग्रामीण वासियों को राहत मिलेगी। अस्पताल की शुरुआत होना से मरीज इसका लाभ उठा सकते हैं। शासन प्रशासन द्वारा किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी गई है। जल्द ही कटेकल्याण में अस्पताल भवन के बनने से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलने लगेगा।जिले में स्थानीय विकास को सक्षम करने और प्रौद्योगिकी की मदद से नागरिकों के लिए बेहतर परिणामों के माध्यम से जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने तथा आर्थिक विकास को गति देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा एक अभिनव और नई पहल है। स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजनायें कटेकल्याण के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है एवं इसके लिए लागतार जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।
कलेक्टर ने लिया एकता परिसर सर्वसमाज भवन का जायजा
दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने आज जिले में बन रहे एकता परिसर पातररास सर्व समाज भवन का जायजा लिया। इसके साथ ही आगामी नवरात्र पर्व को देखते हुए मंदिर से संबंधित स्थलों जैसे बोधराज मंदिर, माता मंदिर, दन्तेश्वरी मंदिर का निरीक्षण कर सबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा,संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, तहसीलदार श्रीमती यशोदा केतारप सहित सबन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।