भेंट-मुलाकात अभियान: लैलूंगा
अघरिया, सतनामी, साहू, माली, कोलता, सर्व यादव समाज,गोंड, महाकुल यादव, चौहान समाज, अगरिया, मेहर, भोजपुरी, संवरा कंवर, खड़िया, मांझी, मुस्लिम, राठिया, कुम्हार, अग्रवाल समाज, मानिकपुरी पनिका समाज, वैष्णव समाज, उरांव समाज, शिकारी, झेरिया यादव, मसीह सहित अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने भेंट की।
अधिकांश समाज ने भवन की मांग की। मुख्यमंत्री ने सभी को पहले समाज के नाम पर भूमि आबंटित कराने आवेदन करने और रजिस्ट्री करने फिर भूमि आबंटित करने की बात कही।
चेम्बर्स ऑफ कामर्स सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार जताया।