गुर्दे के 11 मरीजों का 30 बार हुआ डायलिसिस
मुंगेली, सितम्बर 2022// जिले में गुर्दे की समस्या से ग्रसित मरीजों के लिए डायलिसिस सुविधा जीवन दायिनी साबित हो रही है। मरीजों को डायलिसिस के लिए अब जिले के बाहर किसी अन्य अस्पताल के चक्कर नहीं लगाना नही पड़ रहा है। जिला मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में ही अब उन्हें यह सुविधा मिल रही है। इससे मरीजों की समय और पैसे की भी बचत हो रही है। जिला चिकित्सालय में अब तक 11 मरीजों का 30 बार डायलिसिस किया जा चुका है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश के फलस्वरूप जिला चिकित्सालय मुंगेली में 17 अगस्त से गुर्दे की समस्या से ग्रसित मरीजों के लिए 05 बिस्तरीय डायलिसिस यूनिट सुविधा शुरू की गई है। जिसका लाभ जिले के गुर्दे की समस्या से ग्रसित मरीजों को मिलने लगा है। जिला चिकित्सालय में निःशुल्क डायलिसिस सुविधा उपलब्ध होने पर मरीज भी काफी खुश हैं। कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की लगातार मानिटरिंग की जा रही है।