परिवर्तन कर किया जा रहा स्वास्थ्य में सुधार
खाने में शामिल हो बाड़ी में उगा पौष्टिक आहार
दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से संचालित ’बापी न उवाट’ कार्यक्रम के तहत बापी एवं नायक-नायिकाओं ने राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान विभिन्न मंचों के द्वारा जनसमुदाय को कर रहे जागरूक। बापी समझा रहे सुपोषित समाज के निर्माण हेतु माँ का पहला गाढ़ा पीला दूध एवं स्वस्थ रहने के लिए परंपरागत भोजन है अनिवार्य। जिले में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निर्धारित दिवसों पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमे ’बाड़ी से थाली एवं बापी की रसोई’ थीम के माध्यम से नायक-नायिका समुदाय को अपने घरों में पोषण बाड़ी बनाने एवं अपनी रसोई में पौष्टिक आहार हेतु बाड़ी में लगी सब्जियों का उपयोग करने की सलाह देते हुए पूर्ण सुपोषण केवल खाने से नहीं अपितु पौष्टिक आहार के साथ-साथ स्वस्थ्य व्यवहारों को अपनाने की बात बता रहे हैं। दंतेवाड़ा जिले के समस्त विकासखण्डों के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है, जिसमे बापी न उवाट के तहत बापी एवं नायक-नायिका सतरंगी सभा, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से बच्चे, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं को पूर्ण संतुलित एवं पौष्टिक आहार के लिए अपने घरों के आस पास पोषण बाड़ी तैयार करने सलाह दे रहे है साथ ही पोषण बाड़ी में हरे पत्तेदार भाजी, हरी सब्जियां, मौसमी फल जैसे पौधों एवं बीज लगाने के साथ बाड़ी से प्राप्त सब्जी एवं भाजियों को रसोई में उपयोग करने एवं स्वस्थ्य परिवार निर्माण करने हेतु बापी अपने घर के रसोई को दिखाकर जागरूक कर रही है। एनीमिया, गंदगी एवं शिक्षा में लिंग भेद प्रथा को दूर करने पहल करते हुए एनीमिया मुक्त समाज निर्माण के लिए नियमित खून की जांच, आयरन फोलिक एसिड की गोली एवं कृमिनाशक गोली खाने तथा अपने घर के आसपास हमेशा स्वच्छता बनाये रखने के साथ स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में हाथ धुलाई कार्यक्रम के माध्यम से नायक एवं नायिका दैनिक जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव लाने जागरूकता ला रहे है। बापी एवं नायक ,नायिका ने समुदाय में वृहद स्तर पर जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियों जैसे रैली, दीवार लेखन, वीडियो, स्थानीय गीत एवं समूह चर्चा एवं जनप्रतिनिधियों, मितानिनो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है।