छत्तीसगढ़

प्राकृतिक आपदा से पीड़ित के वारिसों को 4 लाख रूपए सहायता राशि स्वीकृत

बीजापुर, सितम्बर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिले के अन्तर्गत प्राकृतिक प्रकोपों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की हानि होने के कारण राजस्व पुस्तक परिपत्र 6/4 अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन प्रावधानों के तहत प्रदत अधिकारों का प्रयोग करते हुए मृतक के निकटतम वारिस उनके पिता श्री आशा राम जुर्री, ग्राम मरकापाल तहसील भैरमगढ़ जिला बीजापुर को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।

सर्पदंश के कारण मृतक के वारिसों को 4 लाख रूपए सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर, सितम्बर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिले के अन्तर्गत प्राकृतिक प्रकोपों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की हानि होने के कारण राजस्व पुस्तक परिपत्र 6/4 अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन प्रावधानों के तहत प्रदत अधिकारों का प्रयोग करते हुए मृतक के निकटतम वारिस उनके माता श्रीमती लच्छी रेंगा, ग्राम चिंताकोंटा तहसील उसूर जिला बीजापुर को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु वाक इन इंटरव्यू का आयोजन
बीजापुर, सितम्बर 2022- शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु छू लो आसमान कोचिंग सेंटर, एजुकेशन सिटी बीजापुर में  JEE/NEE की तैयारी हेतु विषय विशेषज्ञ शिक्षक भौतिकी, जीव विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान हेतु पात्र उम्मीदवारों के लिए वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर या समकक्ष विषय में स्नातकोत्तर उपाधि, बीएड योग्यता धारी एवं कोचिंग कार्य के अनुभवी को प्राथमिकता। इच्छुक एवं पात्र अर्हताधारी अभ्यर्थी वांछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि16 सितम्बर 2022 को कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे कार्यालय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बीजापुर में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट  bijapur.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *