आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं
का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें-कलेक्टर
दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में मंगलवार को डीएलसीसी त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। सभी बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय के निर्देश आज जिला संयुक्त कार्यालय में आयोजित डीएलसीसी की बैठक में उपस्थित विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के द्वारा दिया गया। उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं में बैंक लिंकेज स्थिति की समीक्षा की। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियो का आवेदन पूर्ण कर बैंकों में समय से प्रकरण भेजें ताकि समय पर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सकें। लक्ष्य अनुरूप बैंकों को भी अधिक से अधिक रुचि दिखाते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों को इसका लाभ जरूर दें। बैठक में जिले के विभागीय अधिकारियों से वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्धारित किये गये लक्ष्य के संबंध में जानकारी ली गई। श्री नंदनवार ने कहा कि बैंकों में लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें। उन्होंने कहा कि सारे प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए हितग्राही मूलक कार्यों का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक मौजूद थे।