102 मानसिक रोगियों का किया गया ईलाज
अम्बिकापुर, सितंबर 2022/कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. सिसोदिया के मार्गदर्शन में सोमवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लुण्ड्रा में निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 102 मानसिक रोगियों की पहचानकर ईलाज किया गया।
जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ युगल किशोर किंडो के मार्गदर्शन में मनोचिकित्सक डॉ रितेश सिंह एवं डीएमएचपी टीम सरगुजा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लुण्ड्रा में निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर में कुल 102 मानसिक रोगियों का पहचान कर ईलाज किया गया। इस अवसर पर लोगों को बताया गया कि मानसिक रोग या अन्य रोग होने पर झाड़-फूंक नहीं कराना है। जितनी जल्दी हो सके चिकित्सक के पास जा कर ईलाज कराना चाहिए। मानसिक रोग की वजह से भी बहुत लोग आत्महत्या कर लेते हैं, इसलिए समय रहते ईलाज कराना बेहद आवश्यक है। शिविर में मनोविकृति के 60, अवसाद के 4, डिमेंशिया के 1, तनाव के 6, मिर्गी के 4, माइग्रेन के 3, इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी के 5, डाउन सिंड्रोम के 3, सोमेटोफॉर्म डिसऑर्डर के 6, उन्माद के 8 तथा बिहेवियर प्रोब्लम के 2 मरीज़ पाए गए।
शिविर में बीएमओ डॉ इमरान, एएनएम आरएचओ एवं मितानिन उपस्थित थीं।