कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने आउटडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण
कवर्धा, सितम्बर 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, बीएसएफ, सीआरपीएफ, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती एवं अन्य विभाग में चयन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त हो सके इसके लिए कार्य किया जाए। मंत्री श्री अकबर ने फोर्स ऐकडमी के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों के मांग पर उच्च प्रशिक्षण प्राप्त करने आधुनिक खेल समाग्री उपलब्ध कराने के लिए 3 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने मैदान प्रशिक्षण के लिए और अधिक बेहतर बनाने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना से अवगत कराया।
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर के आउटडोर स्टेडियम पहुंचने पर फोर्स ऐकडमी के प्रशिक्षार्थियों ने तालियों के साथ भव्य स्वागत किया। मंत्री श्री अकबर ने प्रशिक्षार्थियों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें भविष्य में बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न भर्ती में चयनित हो इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अध्ययन कराने की पहल सराहनीय है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, डीएफओ श्री चूड़ामणि सिहं, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, मनरेगा के सदस्य श्री कलीम खान, श्रीमती गंगोत्री योगी, पार्षद श्री मोहित महेश्वरी, श्री प्रमोद लुनिया, श्री एल्डरमेन श्री जाकिर चौहान, श्री दलजीत पाहुजा, श्री राजकुमार तिवारी, श्री विजय राजपुत, श्री लेखा राजपुत, श्री बिरेन्द्र जागंडे सहित फोर्स ऐकडमी के खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि फोर्स एकेडमी में 500 से अधिक जिले के युवक-युवतियों को छत्तीसगढ़ पुलिस बल, सीएफ, सीआरपीएफ, आर्मी, समेत विभिन्न भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्राओं को फिजिकल ट्रेंनिंग के साथ ही अध्ययन भी कराया जाता है। इन सभी प्रशिक्षण पुलिस विभाग के कराती है। सुबह और शाम युवक-युवतियों को करपात्री स्टेडियम ग्राउंड में ट्रेनिंग दिया जाता है और दोपहर में पुराने पुलिस लाइन के फोर्स एकेडमी अध्ययन कक्ष में क्लास लगाकर भर्ती के लिए महात्वपूर्ण जानकारी पर अध्ययन कराया जाता है। उनहोंने बताया कि शुरुआती दौर में मिशन 500 का लक्ष्य था और यही से प्रशिक्षण पाकर 500 से अधिक युवक-युवती पुलिस विभाग और अन्य विभाग मे नौकरी पाकर अपना भविष्य बना चुके हैं। फिर 2020 में इसे मिशन 500 कर दिया गया है। पुलिस विभाग द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तरह फोर्स एकेडमी की शुरुआत जिले के नक्सल क्षेत्र के पढ़ें लिखे बेरोजगार युवकों को अपराधिक गतिविधियों से दूर रखने और उन्हें नौकरी के जरिए भविष्य उज्जवल बनाने के उद्देश्य से किया गया था। लेकिन धीरे-धीरे फोर्स एकेडमी में जिले के अलावा अन्य जिलों से भी युवक-युवती शामिल होते जा रहे हैं और निशुल्क प्रशिक्षण ले रहे हैं।