शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही करने पर होगी कड़ी कार्यवाही-कलेक्टर
कलेक्टर ने लक्ष्य के अनुरूप समय-सीमा में कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
कवर्धा, सितम्बर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर नगरीय क्षेत्र में संचालित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं के उचित क्रियान्वयन नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप समय-सीमा में सभी कार्य पूरा होना चाहिए। जिन अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जाएगी उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
इस दौरान उन्होंने नगरीय निकाय के अंदर संचालित गौठान और गोधन न्याय योजना की जानकारी ली। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी की जा रही है। साथ ही वर्मी कंपोस्ट का निर्माण भी किया जा रहा है। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा की गौठानो में वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया जा रहा है इसी प्रकार नगरीय निकाय में भी क्रय किए गोबर से वर्मी कंपोस्ट का निर्माण करे। इसके लिए उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के तकनीकी अधिकारी नगरीय निकाय में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए प्रशिक्षण दे। पौनी पसारी योजना का समीक्षा करते हुए कहा कि शासन के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्यवाही प्रारंभ करे और समय सीमा में कार्य पूरा करें। जिले के नगरीय निकाय में कृष्ण कुंज का निर्माण किया गया है जिसे सुरक्षित रखा जाना है। वन विभाग से समन्वय कर इस कार्य में गति लाएं। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि स्लम क्षेत्रों मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होना चाहिए। जिन स्थानों पर मोबाइल मेडिकल यूनिट लगाई जानी है इसकी जानकारी नागरिकों को होना चाहिए। शासन द्वारा नागरिकों को सस्ते दवा उपलब्ध कराने के लिए श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलना चाहिए। डॉक्टरों द्वारा जैनरिक मेडिकल में दवाई लेने के लिए परामर्श देनी चाहिए। इस दौरान जन प्रदाय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की समीक्षा ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नरेश वर्मा सहित नगरीय निकाय के सीएमओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।