कलेक्टर श्री हरिस. एस ने की विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षागुणवत्तापूर्ण करे गिरदावरी कार्य- कलेक्टर सुकमा, सितंबर 2022/ कलेक्टर श्री हरिस. एस की अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने सर्व विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा की गिरदावरी कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय पर पूरा करे। इसमें धान के बदले अन्य फसल, मिलट मिशन अंतर्गत लगाए गए फसलों को बारीकी से आंकलन करने को कहा।
बैठक में उन्होंने विभिन्न भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस दुकान, देवगुड़ी निर्माण आदि को बरसात खत्म होते ही पुनः प्रारंभ करें और शीघ्र पूर्ण करे। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में डबरी निर्माण हेतु स्थल चिन्हांकन कार्य जल्द पूर्ण करने को कहा, ताकि उसकी स्वीकृति की प्रक्रिया आगे बढ़े। इससे बरसात के मौसम की समाप्ति के साथ ही मनरेगा के तहत कार्य प्रारंभ किया जाए। इसी प्रकार उन्होंने व्यक्तिगत एवं सामूहिक वृक्षारोपण कार्य और नर्सरी निर्माण कार्य की भी समीक्षा की।
उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषकों के ई-केवाईसी कार्य को गति प्रदान करने हेतु सुकमा एवं छिंदगढ़ ब्लॉक में प्रमुखता से शिविर लगाकर पंजीयन कार्य करने को कहा। इसके पश्चात कोंटा ब्लॉक के अंदरूनी क्षेत्र जहां नेटवर्क की समस्या है, वहां के कृषकों को नेटवर्क जोन में एकत्रित कर ई-केवाईसी किए जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की कोंटा के ऐसे अंदरूनी गांव जहां नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए है, वहां शिविर लगाकर आधार एवं अन्य सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों को पंजीयन सेवा प्रदान किए जाने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा। इसके साथ ही सुरक्षा बलों के सहयोग लेते हुए वन अधिकार पत्र हेतु शेष गांवों का सर्वे करने को निर्देशित किया है। कोंटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम एकलगुड़ा में विद्युतीकरण हेतु सीईओ जनपद को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने को कहा।
उन्होंने बैठक में कोविड टीकाकरण, एनीमिया जांच, हाट बाजार क्लीनिक, सुपोषण केंद्र, पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न भंडारण, आगामी धान खरीदी हेतु बारदाना संकलन सहित राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं अन्य विभागों के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की।