छत्तीसगढ़

कलेक्टर जनदर्शन में तत्काल समस्या के निराकरण से आवेदकों में खुशी की लहर

आवेदकों ने दिया जिला प्रशासन को धन्यवाद

मुंगेली, सितम्बर 2022// कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे आवेदकों में खुशी की लहर उस वक्त देखने को मिली, जब कलेक्टर श्री राहुल देव द्वारा आवेदकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। इसके लिए आवेदकों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम घुसर्रा की श्रीमती भुनेश्वरी बाई आवेदन देकर ने अंत्योदय राशन कार्ड की मांग की और उन्होंने बताया कि उनके पति का देहांत होने के कारण उन्हें राशन के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिए और तत्काल जिला खाद्य अधिकारी को नवीन राशनकार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिसके उपरांत जनदर्शन कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान के हाथों श्रीमती भुनेश्वरी को अंत्योदय राशनकार्ड प्रदान किया गया। इसी प्रकार श्री मुकेश कुमार यादव ने बताया कि उनकी पत्नी का नाम विवाह के पूर्व ग्राम टेमरी में श्रीमती सुशीला बाई यादव के नाम से जारी राशनकार्ड में एक सदस्य के रूप जुड़ा हुआ है, जिसे हटवाने के लिए आज आवेदन प्रस्तुत किया था। उनके आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए तत्काल नाम हटाया गया। इसी प्रकार ग्राम उसलापुर के पुनदास और रामबिहार ने बिजली बिल में सुधार हेतु कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण वे लोग जीवकोपार्जन के लिए दूसरे राज्य चले जाते हैं। बिजली बिल की राशि अधिक आने के कारण जमा करने में असमर्थ है। कलेक्टर ने इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। आवेदक खुशी खुशी अपने घर लौटे। जनदर्शन में सबसे अधिक आवेदन नवीन राशन कार्ड बनाने के लिए प्राप्त हुए। इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की राशि दिलाने, शौचालय, मजदूरी भुगतान, पुलिया निर्माण, किचन शेड निर्माण, प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, वृद्धा पेंशन आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार निराकरण की बात कही। इस अवसर पर एडीएम श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, एसडीएम श्री अमित कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में आवेदकगण मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर श्री राहुल देव द्वारा जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन हाल में प्रत्येक मंगलवार को आमजनों की शिकायतों, समस्याओं एवं मांगो को गंभीरतापूर्वक सुनी जा रही है। वहीं निराकरण योग्य प्रकरणों को त्वरित निराकरण कर आमजनों को तत्काल राहत पहुंचाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *