छत्तीसगढ़

समय सीमा की बैठक सम्पन्न

आस-पास के क्षेत्रों के हितग्राहियों को सब्जी उत्पादन के लिए

प्रोत्साहित करें-कलेक्टर

           दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में जिला संयुक्त कार्यालय के डंकनी सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उद्वहन सिंचाई के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने कार्य योजना बनाने की बात कही। वन अधिकार मान्यता पत्र, केवाईसी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों का पंजीयन, मिलेट मिशन प्रसंस्करण केंद्र के संबंध जानकारी ली। उन्होंने वन अधिकार मान्यता पत्र के प्राप्त लंबित आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के साथ सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही निरंतर मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने कहा कि वन अधिकार प्राप्त हितग्राहियों का शत प्रतिशत केसीसी प्रकरण तैयार कर लाभान्वित करें। महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग से एनआरसी, एनीमिया मुक्त दंतेवाड़ा की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही वैक्सीनेशन के प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज के प्रगति की जानकारी लेते हुए तेजी लाने को कहा। बैठक में स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग वाटर, आंगनबाड़ी संचालन, पीडीएस दुकान निर्माण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के संबंधित जानकारी ली। कलेक्टर श्री नंदनवार ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र के सबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जिला स्तर पर शिविर का आयोजन करने को कहा। जिससे दिव्यांगजनों को लाभ मिल सके। जिले में संचालित गौठानो, आवर्ती चराई की जानकारी लेते हुए गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी कर बनाये जा रहे वर्मी, सुपर कम्पोस्ट खाद के संबंध में पूछा। दंतेवाड़ा के आस-पास के क्षेत्रों के हितग्राहियों को सब्जी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने सभी कार्यालयों में रिकॉर्ड रूम मेन्टेन रखने को कहा। श्री नंदनवार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने मुख्यालय में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री संदीप बलगा, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *