13 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा शिशु संरक्षण माह
दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। जिले में 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2022 शिशु संरक्षण माह आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलायी जायेगी। 13 सितम्बर 2022 को विकासखण्ड दंतेवाडा ग्राम पंचायत बालुद में जिला स्तरीय शुरुआत की गई। कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारंभ ग्राम पंचायत बालुद से किया गया। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मण्डल के द्वारा बच्चों को अनिवार्य रूप से विटामिन ए की खुराक एवं आई.एफ.ए सिरप पिलाने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि श्री गोंडू राम सेठिया द्वारा बच्चे को विटामिन ए की खुराक पिलाकर की गई। यह अभियान 14 अक्टूबर 2022 तक जिले के समस्त विकासखंड में चलाया जायेगा। जिसमें समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में सत्र आयोजित कर बच्चों को दवाई पिलाई जायेगी। जिले के बच्चों को विटामिन ए 27548 और आयरन व फॉलिक एसिड 28890 बच्चों को देने का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने और बच्चों तक पहुंचने में मैदानी स्तर पर समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एल. गंगेश ने आमजनो से अपील की है कि अपने 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार आयरन सिरप तथा तथा 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को हर 06 माह के अंतराल में विटामिन ए की खुराक अवश्य दिलाए नियमित टीकाकरण करवाएं व टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीके आवश्यक रूप से लगवायें 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराएं एवं अति गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर उपचार करवाए। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मण्डल जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, जिला सलाहकार युनिसेफ डॉ. पायल मिश्रा, न्यूट्रिशन इंटर नेशलन समन्वयक अजीत पटेल विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जीवन नाग, पर्यवेक्षक बाल सिंह नेताम परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती संगीता ग्राम पंचायत के सचिव पटवारी समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी एवं मितानिन उपस्थित थे।