छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा

विधानसभा – धरमजयगढ़, जिला – रायगढ़

दिनांक 14 सितम्बर 2022

ग्राम छाल, विकासखण्ड धरमजयगढ़

 खरसिया और छाल के बीच माण्ड नदी में बनने वाले पुल के निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करवाया जाएगा।

 खरसिया से छाल और छाल से धर्मजयगढ़, छाल से घरघोड़ा रोड का निर्माण जल्द से जल्द प्रारंभ करवाया जाएगा।

 ग्राम सिसरिंगा में 32 के.वी. के नए बिजली सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी।

 कापू उप तहसील को पूर्ण तहसील बनाया जाएगा।

 ग्राम ओंगना से भंडारी मार्ग पहुंच तक का डामरीकरण किया जाएगा।

 सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़ का उन्नयन किया जाएगा साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गायनेकोलॉजिस्ट की पोस्टिंग की जाएगी।

 धर्मजयगढ़ में 100 सीटर पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास खोला जाएगा।

विकासखण्ड- घरघोड़ा

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा का उन्नयन किया जायेगा और विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना की जायेगी

 ग्राम नवापारा टेंडा में 32 के.वी. के नये बिजली सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी।

 ग्राम घरघोड़ा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की स्थापना की जायेगी।

 ग्राम पुसल्दा से बुलेकेरा, बटुराकछार तक डामरीकृत सड़क बनाई जायेगी।

नगर पंचायत घरघोड़ा में पेयजल आपूर्ति के लिये समुचित व्यवस्था करवाई जायेगी।

 अमलीडीह उप स्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन किया जाएगा।

 सर्व समाज के लिए घरघोड़ा में मंगल भवन के निर्माण की स्वीकृति।

धरमजयगढ़

 सर्व आदिवासी समाज की मांग पर धरमजयगढ़ में महाविद्यालय का नाम श्री चनेश राम राठिया पर सहमति जताई।

 बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाने नगर पंचायत को निर्देश।

 बीएससी पास छात्रा मुस्कान अग्रवाल को 2 लाख रूपए की राशि रिसर्च और उच्च शिक्षा के लिए देने की घोषणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *