छत्तीसगढ़

चीता संरक्षण एवं जागरूकता अभियान का आयोजन

दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। दन्तेवाड़ा वनमण्डल अंतर्गत चीता संरक्षण एवं जागरूकता अभियान के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं NTCA के प्रयास से भारत में विलुप्त हो चुके चीता को पुनः लाये जाने के प्रयास के तहत कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 17 सितंबर 2022 को तनजानिया से आ रहे चीता को विचरण हेतु छोड़ने के तारतम्य में स्वागत एवं जागरूकता अभियान के तहत आज दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालूद के शासकीय आदर्श विद्यालय बालूद, दंतेवाड़ा में जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों को चीता विषयक एवं अन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया साथ ही जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उप वनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, वन अमले, शासकीय आदर्श विद्यालय बालूद के प्राचार्य, शिक्षक गण, एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *