दुर्ग, सितंबर 2022/ भूमिसंरक्षण विभाग और वाटरशेड परियोजना के अधिकारियों ने आज जलग्रहण समिति नगपुरा में प्रशिक्षणसत्र का आयोजन किया। प्रशिक्षणसत्र में जलग्रहण समिति के सदस्यों को वाटरशेड से जुड़ी संरचनाओं के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि नगपुरा में ढाबा नाले में वाटर मिशन का काम होना है। वाटरशेड के लिए आस्थामूलक काम होते हैं जैसे नाली निर्माण, सोकपीट, पानी टंकी निर्माण आदि। अधिकारियों ने बताया कि वाटरशेड परियोजनाओं का मूल उद्देश्य पानी का संरक्षण करना है। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि इनके निर्माण के वक्त की बारीकियों के संबंध में सदस्य अवगत हो सकें। नगपुरा में आयोजित आज के प्रशिक्षण सत्र में समिति के सरपंच सह अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र, उपसरपंच एवं पंचगण के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र- अंजोरा के वैज्ञानिक डॉ. श्री एस. के, थापक, परियोजना अधिकारी श्री ओ. पी. सिंह, तकनिकी विशेषज्ञ डब्यूडीसी, श्री सुरेन्द्र सिंह, डब्लयूसीडीसी सह सर्वेयर श्री आई. पी.नाग, एवं डब्ल्यूडीटी यांत्रिकी श्री दिनेश वर्मा उपस्थित थे। प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी श्री ओ. पी. सिंह द्वारा वाटरशेड के कार्यों की और इसकी बारीकियों की विस्तार से जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र-अंजोरा के वैज्ञानिक डॉ. श्री एस. के. थापक ने जल संरक्षण की विधियों के साथ ही संरचना निर्माण के पश्चात् जल की उपयोगिता के बारे में तथा सब्जी उत्पादन, कृषि से स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जानकारी दी गई। कार्यकम के सरपंच सह अध्यक्ष श्री भूपेंद्र ने वाटरशेड परियोजना में ग्राम नगपुरा का चयन होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ग्राम में कराये गये कार्यों की सराहना की एवं वाटरशेड से भविष्य में संरचना निर्माण कार्यों के लाभ के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर ग्राम नगपुरा एवं वाटरशेड से संबंधित ग्रामों के महिला स्व सहायता समूहों की उपस्थिति सराहनीय रही। इस कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री आई. पी. नाग के द्वारा किया गया।
संबंधित खबरें
बंजर जमीन में पपीता से समूह ने किया 40 लाख का व्यवसाय, मुख्यमंत्री से कहा कि हमारा ट्वीटर एकाउंट भी, पोस्ट जरूर रिट्वीट करें
43 महिलाएं 10 एकड़ खेत में लगा रही पपीता, 10 महीने में 300 टन पपीते का उत्पादन कर रहे हैं साल में दस लाख बच रहा है रायपुर, 25 मई 2022/ शासन की बाड़ी योजना के माध्यम से स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कमाल कर दिया है। बस्तर जिले के मंगलपुर में पपीते की खेती […]
एसडीएम ने किया 68 क्विंटल धान जप्त
उत्तर बस्तर कांकेर / फरवरी 2022 :- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कांकेर डॉ. कल्पना ध्रुव ने आज कांकेर तहसील के ग्राम धनेलीकन्हार और तेलावट का धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम तेलावट के व्यापारी क्रांतिलाल साहू के गोदाम से […]
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
रायपुर, 15 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 16 अगस्त को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा कि अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे लोकप्रिय जननेता होने के साथ कवि और महान वक्ता भी थे। उनकी कविताएं […]