छत्तीसगढ़

समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन हेतु किसानों का नवीन पंजीयन एवं रकबा संशोधन का कार्य 31 अक्टूबर तक करने के निर्देश

जिले के सभी माॅडल गौठानों में होगी मशरूम की खेती

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

मुंगेली, सितम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्हांेने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री देव ने कहा कि धान खरीदी राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इस हेतु खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन हेतु किसानों का नवीन पंजीयन एवं रकबा में संशोधन का कार्य प्रारंभ हो गया है और यह कार्य 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के पंजीकृत किसानों का रकबा यथास्थिति खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में स्थानांतरित हुआ है। इसमें विसंगति हो सकती है। इसे दूर करने के लिए कृषि विभाग के उपसंचालक, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने गिरदावरी कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की और उन्होंने राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम को फील्ड में जाकर 30 सितम्बर तक त्रुटिरहित गिरदावरी करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रक और सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के संबंध में जानकारी प्राप्त की और वन क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रक और सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्रदान करने हेतु राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से सर्वे करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम तिलईडबरा, बिरारपानी एवं छिरहट्टा का विस्थापन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने प्री प्लानिंग करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि फ्लैगशीप योजनाओं के संचालन से किसान, स्व सहायता समूह की महिलाएं और गौपालक तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोग सक्षम व स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने किसानों, स्व सहायता समूह की महिलाओं और गौपालकों तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को और अधिक सक्षम व स्वावलंबी बनाने के लिए राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत निर्मित जिले के सभी माॅडल गौठानों में मशरूम की खेती प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जनचैपाल, कलेक्टर जनदर्शन, काॅल सेंटर, पीजीएन, पीजीपोर्टल के लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनचैपाल के प्रकरणों का मुख्यमंत्री सचिवालय के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री जनचैपाल के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सी-मार्ट, कृष्ण कुंज, जल जीवन मिशन, स्वामी आत्मानंद स्कूल, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, आयुष्मान कार्ड, ‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आनलाईन आकांक्षा प्लेटफॉर्म में युवाओं को रोजगार, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, श्रमिक पंजीयन, धान के बदले लगाई गई अन्य फसलों के रकबा, कोविड-19 प्रिकाशन डोज की प्रगति आदि के संबंध में जानकारी ली और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री नवीन भगत, श्रीमती मेनका प्रधान, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *