छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया औद्योगिक क्षेत्र खम्हरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हाट बाजार क्लीनिक का औचक निरीक्षण

औद्योगिक क्षेत्र में शीघ्र आबंटन की प्रक्रिया शुरू करने, कोविड टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए दिए
आवश्यक निर्देश

ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने किया प्रेरित

मुंगेली, सितम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने कल 13 सितम्बर को शाम जिले के विकासखण्ड मुंगेली के औद्योगिक क्षेत्र खम्हरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र खम्हरिया की कुल क्षेत्र, निर्माण कार्य, भूमि आबंटन प्रक्रिया, उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी ली और उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए भूखंड आबंटन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के लिए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात कलेक्टर श्री देव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खम्हरिया पहुंचकर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और कोविड टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी, प्रसव कक्ष, औषधि भंडारण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, पुरुष व महिला वार्ड आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान आवश्यकता के अनुरूप दवाई की उपलब्धता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नही होने और जिला औषधि भंडार केंद्र से आवश्यक दवाइयों की मांग नही किए जाने पर फार्मासिस्ट को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। कलेक्टर ने ग्राम में कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज व प्रिकाशन डोज के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण में प्रगति लाने बेहतर प्लानिंग करते हुए सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन के माध्यम से घर घर जाकर हितग्राहियों को प्रेरित करें। प्रतिदिन टीकाकरण की संख्या बढ़नी चाहिए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से राशन, पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन आदि की जानकारी ली। इस दौरान जल जीवन मिशन के कार्य को शीघ्र पूर्ण कर घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने किसानों से चर्चा करते हुए फसलों और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अंतरित राशि प्राप्त होने की जानकारी ली। वहीं भूमिहीन श्रमिकांे से चर्चा करने के दौरान राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि नहीं मिलने की जानकारी पर कलेक्टर ने पटवारी को ग्राम में शिविर लगाकर योजना के तहत पंजीयन करने और हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भी प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री देव ने ग्राम बिरगांव में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का निरीक्षण किया और प्रतिदिन हाट बाजार क्लीनिक का संचालन, लाभान्वित मरीजों की संख्या, स्टाफ व दवाई की उपलब्धता आदि की जानकारी ली तथा अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से प्रतिदिन उपचारित मरीजों की संख्या पर खुशी जताई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत मरीजों को मलेरिया, एचआईवी, टीबी, कुष्ठ रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र रोग, कैंसर, डायरिया सहित विभिन्न प्रकार के बीमारियों की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा सामान्य बीमारियों का मौके पर ही उपचार किया जाता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री चन्द्रदेव प्रसाद सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *