परियोजना कवर्धा अंतर्गत सभी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को कर रहे हैं जागरुक
कवर्धा, सितम्बर 2022। संतुलित भोजन स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक होता है जिससे स्वस्थ मन और चेतना का निर्माण होता है सितम्बर का माह प्रतिवर्ष पोषण जागरुकता को बढा़ने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह के रुप में मनाया जाता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आनंद तिवारी ने बताया कि इसके अंतर्गत एमआईसीडीएस कवर्धा अंतर्गत सभी सेक्टरों में राष्ट्रीय पोषण माह 1 सितम्बर 22 से प्रतिदिन परियोजना अंतर्गत सभी सेक्टरों के आँगनबाडी़ केंद्रों में नारा लेखन, पोषण फैंसी ड्रेस, रंगोली, पोषण चित्रलाकला प्रतियोगिता ,व्यंजन प्रदर्शनी, गृहभेट, कृमिमुक्ति दिवस, टीकाकरण, एनीमिया केम्प, पोषण एवं स्वास्थ दिवस आदि विभिन्न गतिविधियों को प्रतिदिन आयोजित कर लोगों को सुपोषण, संतुलित आहार, अच्छे स्वास्थ एवं जल संरक्षण की जानकारी दे रहे हैं। जिससे कि एक स्वस्थ और सतत जीवनचर्या में लोगों को पोषण एवं स्वासथ्य के महत्व के बारे में जागरुक किया जा सके।