छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शिक्षा पात्रता परीक्षा 18 सितंबर को सहायक नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक नियुक्त

अम्बिकापुर, सितंबर 2022/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 18 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली में कक्षा पहली से 5 वीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों की परीक्षा प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक तथा द्वितीय पाली में कक्षा 6 वीं से 8वीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से शाम 4ः45 बजे तक 55 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्री जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से दी जाएगी।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार द्वारा जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा केन्द्रवार अधिकारी मनोनीत किए हैं। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि परीक्षा केन्द्र शासकीय राजमोहनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, शासकीय कन्या उ0मा0वि0 मणीपुरवार्ड, उर्सु लाइन कन्या उ0मा0वि0 अम्बिकापुर, कार्मेल स्कूल नमनाकला, विवेकानंद विद्या निकेतन, सरस्वती शिशु मंदिर, नेहरू विद्या मंदिर नमनाकला, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मेडियम स्कूल केशवपुर, शासकीय साइंस कॉलेज केशवपुर, शासकीय उ0मा0वि0 मेण्ड्राकला तथा शासकीय उ0मा0वि0 रामपुर हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू व नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा को उड़नदस्ता दल प्रभारी नियुक्त किया गया है।
परीक्षा केन्द्र राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर, हॉलीक्रास वूमेन्स कॉलेज, हॉलीक्रास कांवेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, हॉलीक्रास कांवेन्ट उ0मा0वि0, श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय डिगमा, सरस्वती महाविद्यालय सुभाषनगर, शासकीय उ0मा0वि0 गांधीनगर, अंबिका मिशन उ0मा0वि0 बिरनीबेड़ा, केआर टेक्निकल कॉलेज प्रतापपुर रोड, सनराइज उ0मा0वि0 चांदनी चौक, दशमेश पब्लिक स्कूल एमजी रोड, शासकीय आरएमडी कृषि महाविद्यालय अजिरमा, शासकीय उ0मा0वि0 भगवानपुर तथा माउंट लिटेरा जी स्कूल अजबनगर के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री टी.सी. अग्रवाल व नायब तहसीलदार लखनपुर श्री ईश्वर चंद यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कलेक्टर द्वारा परीक्षा केन्द्र शासकीय उ0मा0वि0 लहपटरा, शासकीय बालक उ0मा0वि0 लखनपुर, शासकीय कन्या उ0मा0वि0 लखनपुर विद्या ज्योति उ0मा0वि0 लखनपुर हेतु तहसीलदार लखनपुर श्रीमती गरिमा ठाकूर, शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर, शासकीय बालक उ0मा0वि0 उदयपुर व शासकीय कन्या उ0मा0वि0 उदयपुर प्रभारी तहसीलदार उदयपुर श्री मनीष सूर्यवंशी, शासकीय उ0मा0वि0 रघुनाथपुर, प्रभात उ0मा0वि0 राई मिशन चौक बटवाही रोड रघुनाथपुर तथा शासकीय उ0मा0वि0 लमगांव लुण्ड्रा हेतु तहसीलदार लुण्ड्रा श्री मुखदेव यादव, शासकीय कन्या उ0मा0वि0 लुण्ड्रा, शासकीय बालक उ0मा0वि0 लुण्ड्रा हेतु नायब तहसीलदार लुण्ड्रा श्री अनिरूद्ध मिश्रा, शासकीय कन्या उ0मा0वि0 बतौली व शासकीय बालक उ0मा0वि0 बतौली हेतु तहसीलदार बतौली श्रीमती नीतू भगत को सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *