छत्तीसगढ़

आजीविका गतिविधियों से जुड़कर समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने कलेक्टर ने किया प्रेरित

कलेक्टर ने स्कूलों और राशन दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण

     गौरेला पेंड्रा मरवाही,  सितंबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंचायत ललाती और सधवानी का दौरा किया। उन्होने ललाती के आश्रित ग्राम गांधीपुर में स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और उन्हे आजीविका गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने प्रेरित किया। कलेक्टर ने ललाती पंचायत की सरपंच श्रीमती अनीता ओट्टी से स्कूल एवं आंगनबाड़ी समय पर खुलने, मैदानी कर्मचारियों की मुख्यालय में नियमित उपस्थिति तथा आंगनबाड़ी  में बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को पौष्टिक आहार वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होने स्वसहायता समूह की महिला राजमति, मंजुलता, चमेली से चर्चा कर उन्हे गौठान क्षेत्रों में आजीविका गतिविधियों के तहत सामूहिक रूप से सब्जी-बाड़ी लगाने, बकरी, मुर्गी, मछली, बतख पालन के साथ ही व्यक्तिगत रूप से किराना, मनिहारी, सिलाई, ढंेकी चावल आदि आजीविका के जरिए आर्थिक रूप सक्षम बनने कहा। उन्होने बच्चों कोे अनिवार्य रूप से स्कूल-आंगनबाड़ी में भर्ती कराने, बच्चों के पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देने एवं बच्चों के बीच में पढ़ाई नहीं छोड़ने की समझाईस दी, ताकि बच्चे पढ़-लिख कर रोजगार-स्वरोजगार के योग्य बन सके।
     कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकान ललाती का आकस्मिक निरीक्षण कर दुकान में राशन भंडारण, गुणवत्ता एवं वितरण की जानकारी ली। यह दुकान मां दुर्गा महिला स्व सहायता समूह ललाती द्वारा संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर ने दुकान संचालिका से राशन की उपलब्धता तथा दुकान से सम्बद्ध हितग्राहियां की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने राशन लेने पहुंची महिलाओं से चावल, शक्कर, चना, नमक, केरोसिन मिलने, सामग्री की मात्रा, कीमत तथा समय पर राशन मिलने के संबंध में पूछताछ की।  
     कलेक्टर ने ललाती पंचायत के प्राथमिक पाठशाला छिछनाही और सधवानी पंचायत के प्राथमिक पाठशाला कसईबहरा का भी निरीक्षण किया और बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थित पंजी का अवलोकन किया। उन्होने बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर जोड़-घटाव का प्रश्न हल करा कर उनके ज्ञानस्तर की जांच की। उन्होने अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के पालकों से संपर्क कर बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार गौरेला श्री अविनाश कुजूर एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एन सरकार भी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *