कवर्धा, 16 सितम्बर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं चाईल्ड लाईन 1098 की संयुक्त टीम द्वारा बाल अधिकार संरक्षण हेतु जिले में निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
संयुक्त टीम द्वारा विकासखण्ड बोड़ला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिल्फी, अदिवासी बैगा आश्रम लूप एवं विकासखण्ड पण्डरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डातराई में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, बाल अधिकार संरक्षण, एकीकृत बाल संरक्षण कार्यक्रम मिशन वात्सल्य के तहत् जिला बाल संरक्षण समिति, विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, शासकीय बाल गृह, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, प्रवर्तकता, पोषण देखरेख एवं पश्चातवर्ती देखरेख कार्यक्रम, पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के पहचान, बच्चों को नशे की लत से बचाव एवं मोबाइल के मोह से बाहर निकलने के उपाय भिक्षावृत्ति रोकथाम बाल श्राम अपशिष्ट संग्राहक एवं सड़क जैसे स्थिति में रहने वाले बच्चों का चिन्हांकन रेस्क्यू एवं पुर्नवास की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बच्चों को गुडटच बेडटच के बारे में बताया गया साथ ही सघन कोरोना टीकाकरण लगवाने के लिये जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सत्यनारायण राठौर, परियोजना अधिकारी बाल विकास सेवा परियोजना चिल्फी श्री नमन देशमुख, संरक्षण अधिकारी संस्थागत सुश्री क्रांति साहू, परामर्शदाता श्री अविनाश ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती परमेश्वरी धुर्वे, आउटरीच वर्कर श्रीमती श्यामा धुर्वे, आउटरिच वर्कर श्रीमती नितिन किशोरी वर्मा, आउटरिच वर्कर विनय कुमार जंघेल, जिला बाल संरक्षण इकाई रामसागर साहू, केन्द्र समन्वयक महेश निर्मलकर, काउंसलर चित्ररेखा राडेकर, रामलाल पटेल, आरती यादव, लवली दास, भुपेन्द्र बघेल टीम मेंम्बर चाईल्ड लाईन 1098 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिल्फी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डातराई प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व सभी बच्चें उपस्थित थे।
