कवर्धा, 16 सितम्बर 2022। महाविद्यालय में अध्यनरत् बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्राओ द्वारा विगत दिनों ग्राम रामपुर मे ‘‘हेल्दी फूड एवं जंग फूड‘‘ के विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। छात्राओ द्वारा स्वास्थ्य वर्धक खाना एवं तले-भूने भोजन से होन वाले लाभदायक एवं हानिकारक प्रभावों को चिन्हांकित करते हुए उनसे होने वाले बीमारियों के बारे में भी बताया।
छात्राओं ने नाटक के माध्यम से बताया कि कैसे आज कल परिवर्तन होते जा रहा है कि लोग ज्यादा से ज्यादा बाजार मे मिलने वाले फास्टफ्रूड जैसे बर्गर, पिज्जा, समोसा, गुपचुप, कुरकुरे, चिप्स आदि का उपयोग करने लगे है और स्वास्थ्य वर्धक खाना जैसे सब्जियॉ इनसे दूर होते जा रहा है इसलिए आजकल गंभीर समस्याएॅ भी देखने को मिल रहा है। स्व. श्रीमती सुधा देवी स्मृति नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नारायणी साहू के निर्देशानुसार श्रीमती रीता साहू एवं श्रीमती नेहा दास द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्राओ द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती कौशिल्या नेताम सहित ग्रामीण उपस्थित थे।