मुंगेली, 16 सितम्बर 2022// प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 सितम्बर को डॉ. एम. विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस को इंजीनियर्स डे (अभियंता दिवस) के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कल शाम जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कलेक्टर श्री राहुल देव ने डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विशेषकर बांधों, जलाशयों और जल विद्युत परियोजनाओं में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के चलते भारत रत्न से सम्मानित डॉ. एम विश्वेश्वरैया की जन्मतिथि 15 सितंबर को अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि डॉ. एम. विश्वेश्वरैया ने अपने इंजीनियरिंग कार्यकाल में कई जटिल परियोजनाओं को बेहतरीन अंजाम तक पहुंचाते हुए शानदार अधोसंरचनात्मक कार्य किए। उन्होंने पुणे के पास खड़कवास्ला जलाशय के सिंचाई सिस्टम की स्थापना कर उसका पेटेंट हासिल किया। इसी सिस्टम को उन्होंने मैसूर और ग्वालियर में भी सफलतापूर्वक लागू किया। देश के कई जगहों पर अपना इंजीनियरिंग हुनर दिखाने के बाद उन्होंने भारत से बाहर भी उल्लेखनीय कार्य किए। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके पूर्व विभिन्न विभागों के अभियंताओं द्वारा कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, जल संसाधन विभाग, पीएमजीएसवाय के कार्यपालन अभियंता मौजूद थे।