राजनांदगांव, सितम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने डोंगरगढ़ भ्रमण के दौरान डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर परिक्षेत्र में सी-मार्ट संचालन के लिए बनाए जा रहे दुकान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि सुसज्जित व विकसित दुकानों का निर्माण करें। उन्होंने फॉल सीलिंग करने के साथ ही टाइल्स लगाने और रेक बनाने कहा। उन्होंने कहा कि सी-मार्ट का संचालन होने से महिला समूह को एक अच्छे स्थान पर व्यवसाय करने का अवसर मुहैया होगा। कलेक्टर ने इस दौरान डोंगरगढ़ में चिन्हित कृष्ण कुंज के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कृष्ण कुंज को शासन की मंशा के अनुरूप व्यवस्थित और विकसित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
