छत्तीसगढ़

डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायतों में योजनाओं के क्रियान्वयन संचालन और धरातल स्तर पर वस्तुस्थिति जानने अधिकारियों की टीम पहुंची ग्राम पंचायत

  • कलेक्टर के समक्ष अधिकारियों ने प्रस्तुत किया जांच प्रतिवेदन
  • कलेक्टर ने कहा ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को गति देने योजनाओं को बेहतर करने में मिलेगी मदद
    राजनांदगांव, सितम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिले में चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन संचालन और वस्तुस्थिति से रूबरू होने के उद्देश्य से अधिकारियों की टीम गठित किया है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया गया है। आज इन अधिकारियों ने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायतों में पहुंचकर वहां विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर के समक्ष योजनाओं की वस्तुस्थिति से रूबरू होकर अधिकारियों ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने विभाग से ही संबंधित कार्यों का संचालन और निरीक्षण करते हैं। इस व्यवस्था से जो टीम गठित की गई है, उनके द्वारा विभिन्न विभागों में चल रहे विकास कार्यों-योजनाओं कार्यक्रमों और सेवाओं का निरीक्षण किया गया है। इससे वास्तविकता और योजनाओं की वस्तुस्थिति का आकलन सही ढंग से हो सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों द्वारा जो फीडबैक प्रेषित किया गया है, उसके आधार पर संबंधित ग्राम पंचायतों में कमियों को दूर कर विकास योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। अधिकारियों द्वारा मुख्य रूप से मध्यान्ह भोजन संचालन, रेडी टू ईट, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, राशन दुकानों के संचालन, राशन सामग्री वितरण की स्थिति योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति से संबंधित विषयों पर फीडबैक प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर एक-एक कर अधिकारियों से चर्चा कर ग्राम पंचायतों की स्थिति से रूबरू हुए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे 10वीं 12वीं कोचिंग क्लास महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य की भी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि बेहतर तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन हो लोगों को इसका लाभ मिले। साथ ही जनसमस्याओं का निराकरण हो। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन किये जाने से निचले स्तर पर समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत फीडबैक का वीडियोग्राफी कराया गया। प्रस्तुत फीडबैक के आधार पर समस्या का उचित निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र ठाकुर, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *