छत्तीसगढ़

परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। दंतेवाड़ा जिले में परिवहन सुविधा केन्द्र स्स् थ्ंबपसपजंजपवद ब्मदजतम भारत सरकार के अनुसार लर्निंग लायसेंस बनाने हेतु परिवहन सुविधा केन्द्र अधिकृत किया गया है। शिक्षार्थी लायसेंस बनवाने एवं अन्य परिवहन सेवाओं हेतु जिला दंतेवाड़ा के विकासखण्डों के विभिन्न 12 स्थानों में परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इच्छुक आर्हताधारी जिला परिवहन कार्यालय, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में विहित शासकीय शुल्क  200 रूपये के साथ 24 सितंबर 2022 तक सायं 5ः30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदन शुल्क किसी भी दशा में वापसी योग्य नहीं होगा। परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिक 2022 के सरल कमांक 03 (प्ट) के अनुसार 33 प्रतिशत दिव्यांगजन, थर्ड जेंडर, आर्थिक रूप से कमजोर (गरीबी रेखा) एवं महिला आवेदको को परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित करने एवं जिले के स्थानीयः निवासी को प्राथमिकता दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट https://dantewada. gov. in अथवा जिला परिवहन कार्यालय दंतेवाड़ा में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *