जगदलपुर, सितंबर 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 05 परिवारों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
इसमें तहसील लोहण्डीगुड़ा के ग्राम चित्रकोट निवासी मेहतरीन की मृत्यु सर्पदशं से पति लुदरूराम को, तहसील तोकापाल के ग्राम छापरभानपुरी निवासी हेमबती सोम की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से पिता गोविन्द सोम को, तहसील बस्तर के ग्राम बालेगा निवासी जयचंद की मृत्यु मारकण्डी नदी के पानी में डूबने से पत्नि सोनमती को, ग्राम तालूर निवासी आयती की मृत्यु सर्पदशं से पुत्र को और तहसील जगदलपुर के ग्राम आड़ावाल निवासी दसाय की मृत्यु सर्पदशं से पुत्र को 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी गई है।