कलेक्टर ने अधिक से अधिक रक्तदान करनें की अपील
बलौदाबाजार, सितंबर 2022/
जिला अस्पताल में 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बंध में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि, उक्त दिवस पर सुबह 10.30 बजे रक्तदान करने वालों का पंजीयन शुरू किया जाएगा ततपश्चात रक्तदान होगा ।
उक्त मेगा कैम्प को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इस मेगा कैम्प का विषय थीम रक्तदान समाजिक एकजुटता का प्रतीक है,प्रयास में सम्मिलित होकर जीवन बचायें।
उक्त मेगा कैम्प के बाद स्वैच्छिक रक्तदान अभियान 1अक्टूबर 2022 तक राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस तक जारी रहेगा।
कलेक्टर रजत बंसल और अस्पताल प्रशासन ने अधिक से अधिक रक्तदान हेतु नागरिकों से अपील की है।