खेल सामग्री के लिए दिए 01 लाख रुपए
मुंगेली, सितम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज लोरमी विकासखंड के ग्राम पीथमपुर में प्राथमिक शाला स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में बच्चों के लिए पेयजल सुविधा, बैठक व्यवस्था, ग्रीन बोर्ड, किचन गार्डन, हर्बल गार्डन, स्कूल परिसर में महापुरुषों की मूर्ति व विभिन्न प्रकार के पौधे को देखकर भूरी-भूरी प्रशंसा की और बच्चों के लिए खेल सामग्री के क्रय करने हेतु 01 लाख रूपए देने की बात कही। उन्होंने स्कूल में कक्षा चैथी और पांचवी के बच्चों से परिचय प्राप्त किया और विषय से संबंधित सवाल भी किए। वहीं बच्चों द्वारा सही जवाब देने पर उन्हें शाबासी दी। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी तरह उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के रुचि के अनुरूप पढ़ाई कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद व नवाचार गतिवधियों को भी शामिल करने पर जोर दिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस.राजपूत, एसडीएम मुंगेली श्री अमित कुमार, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण और विद्यार्थी मौजूद थे।