छत्तीसगढ़

कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग कर रहा रहवासियों का स्वास्थ्य जांच

दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने बड़ेगुडरा के रहवासियों का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैम्प लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल जिला स्तर और ब्लॉक स्तर की टीम गठित कर मौके पर स्वास्थ्य जांच हेतु रवाना किया गया। टीम के द्वारा मौके पर ग्रामीणों का इलाज प्रारंभ किया तथा गंभीर मरीजों को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बड़ेगुडरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक दल, दवाइयां एवं एंबुलेंस मुहैया कराई गई है साथ ही डोर टू डोर सर्विलेंस का कार्य भी किया जा रहा है ज्ञात हो कि जिले के विकासखंड कटेकल्याण में बड़ेगुडरा में उल्टी-दस्त और बीमार साथ दो महिलाओं की मौत सहित 20 लोगों की स्वास्थ्य खराब होने की सूचना प्राप्त हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ेगुडरा के रहवासियों का स्वास्थ्य जांच किया। परीक्षण के दौरान जिला स्तर के टीम के द्वारा डोर टू डोर सर्विलेंस के दौरान संभावित लोगों की पीने की पानी एवं खाने का सैंपल लिया गया है साथ ही साथ जांच में यह पाया गया कि कुछ घरों में मद्य पान का सेवन किया गया था। उनका भी सैम्पल लिया गया है। जांच के दौरान जितने भी तथ्य सामने आये सभी की बारीकी से जांच हेतु सैम्पल कलेक्शन कर जिला चिकित्सालय के माइक्रोबायोलॉजी शाखा में लाया गया जहां उसकी जांच की जा रही है। वर्तमान में स्थित सामान्य है विभाग द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर ने इस क्षेत्र में आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा सुविधा एवं दवाइयां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *