दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने बड़ेगुडरा के रहवासियों का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैम्प लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल जिला स्तर और ब्लॉक स्तर की टीम गठित कर मौके पर स्वास्थ्य जांच हेतु रवाना किया गया। टीम के द्वारा मौके पर ग्रामीणों का इलाज प्रारंभ किया तथा गंभीर मरीजों को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बड़ेगुडरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक दल, दवाइयां एवं एंबुलेंस मुहैया कराई गई है साथ ही डोर टू डोर सर्विलेंस का कार्य भी किया जा रहा है ज्ञात हो कि जिले के विकासखंड कटेकल्याण में बड़ेगुडरा में उल्टी-दस्त और बीमार साथ दो महिलाओं की मौत सहित 20 लोगों की स्वास्थ्य खराब होने की सूचना प्राप्त हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ेगुडरा के रहवासियों का स्वास्थ्य जांच किया। परीक्षण के दौरान जिला स्तर के टीम के द्वारा डोर टू डोर सर्विलेंस के दौरान संभावित लोगों की पीने की पानी एवं खाने का सैंपल लिया गया है साथ ही साथ जांच में यह पाया गया कि कुछ घरों में मद्य पान का सेवन किया गया था। उनका भी सैम्पल लिया गया है। जांच के दौरान जितने भी तथ्य सामने आये सभी की बारीकी से जांच हेतु सैम्पल कलेक्शन कर जिला चिकित्सालय के माइक्रोबायोलॉजी शाखा में लाया गया जहां उसकी जांच की जा रही है। वर्तमान में स्थित सामान्य है विभाग द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर ने इस क्षेत्र में आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा सुविधा एवं दवाइयां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
संबंधित खबरें
परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापना के लिए पात्र आवेदकों की सूची जारी
दावा आपत्ति 16 फरवरी तक आमंत्रितराजनांदगांव, फरवरी 2023। परिवहन विभाग द्वारा राज्य में परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापना के लिए 27 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 13 आवेदन पात्र पाए गए है, जिसकी सूची जारी कर दी […]
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2022 में सफलता प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
– आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई तकराजनांदगांव , जुलाई 2022। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2022 में सफलता प्राप्त करने वाले प्रदेश के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र 26 जुलाई 2022 तक आमंत्रित […]
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को माना स्थित स्टेट हैंगर पर दी गई भाव-भीनी विदाई
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर दी विदाईविधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत सहित अनेक मंत्रियों, विधायकों ने भी दी विदाईरायपुर, 21 फरवरी 2023/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को आज यहां माना स्थित स्टेट हैंगर पर भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें विमानतल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश […]