छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी22) आज

  • जिले के 85 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित
  • मोबाईल सेल फोन या अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ प्रवेश प्रतिबंधित
  • अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र एवं पहचान हेतु मूल आईडी साथ आना अनिवार्य
    राजनांदगांव, सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा रविवार 18 सितम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी22) का आयोजन दो पालियों में किया जायेगा। प्रथम पाली में कक्षा पहली से पांचवीं तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा पूर्वान्ह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में कक्षा छठवीं से आठवीं तक अध्यापन हेतु परीक्षा अपरान्ह 2 से 4.45 बजे तक जिला राजनांदगांव के 85 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई है। परीक्षा के लिए अनुविभाग राजनांदगांव में 62, अनुविभाग डोंगरगढ़ में 12 एवं अनुविभाग डोंगरगांव में 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी22) में जिले में प्रथम पाली में 24 हजार 876 एवं द्वितीय पाली में 22 हजार 429 परीक्षार्थी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में किसी भी अधिकारी व परीक्षार्थी को मोबाईल सेल फोन या अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ प्रवेश करना प्रतिबंधित है। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र एवं पहचान हेतु मूल आईडी साथ लेकर आना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *