अम्बिकापुर, 19 सितंबर 2022/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजाति के नवनियुक्त कर्मियों को शासकीय कार्य एवं दायित्व संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अयोजित प्रशिक्षण सह स्वागत कार्यक्रम में नवनियुक्त कर्मियों को गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया गया। सुदूर एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं के चेहरे स्वागत से खिल उठे। इसके उपरांत अपर कलेक्टर द्वय श्री एएल ध्रुव, श्रीमती तनुजा सलाम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जेआर नागवंशी, अनुसंधान अधिकारी श्री डीपी नागेश, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती उषा नेताम के द्वारा कार्यालय पद्धति, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम तथा शासकीय सेवकों के कर्तव्य सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती की गई है। पिछले 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चयनित 39 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र प्रदान किया गया है। नव नियुक्त कर्मियों ने कलेक्टर कार्यालय, अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय, जिला कोषालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। इन विशेष पिछड़ी जनजाति के नव नियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण में कार्यालय की क्रियाकलापों तथा उनके दायित्वों की जानकारी दी गई।