छत्तीसगढ़

*राजीव युवा मितान क्लब का कार्यशाला का आयोजन*

दुर्ग, 19 सितंबर 2022/जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेज पुलगाव में राजीव युवा मितान क्लब का कार्यशाला का आयोजन आज तीन पालियों में अनुविभागीय अधिकारी (रा) दुर्ग श्री मुकेश रावटे की अध्यक्षता एवं श्री लवकेश ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग, श्री विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल युवा कल्याण दुर्ग, श्री तिवारी जनपद पंचायत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला कार्यक्रम में राजीव युवा मितान कल्ब के मुख्य कार्य के संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें खेल गतिविधियों, सामाजिक गतिविधियो, पर्यावरण का संरक्षण, शिक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम शासन की योजनओं का प्रचार-प्रसार नेतृत्व निर्माण कार्यक्रम योजना प्रबंधन तथा प्रशासन कौशल संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन रक्तदान, सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सदस्यता पंजी, कैशबुक, बैठक पंजी, उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधी से अवगत कराया गया ।
प्रथम पाली में ग्राम पंचायत हनोदा, बिरेझर, घुघसीडीह, भरदा, पिपरछेड़ी, बोरीगारका, कुथरेल, रिसामा अजोरा (ख), आलबरस, कोडिया, कोटनी, चंदखुरी, अंडा। 2 द्वितीय पाली में निकुम, पिसेगाव, चिंगरी, कातरो, कोकडी, खपरी (सि)., मतवारी, तिरगा, भोथली, खोपली, कोनारी, करगाडीह, खमहरिया, चिरपोटी। तृतीय पाली में खुरसुल, डूमरडीह, उमरपोटी चंगोरी, दमोदा, कोलिहापुरी, अछोटी नगपुरा, धनोरा, भानपुरी, खांडा, विनायकपुर, पुरई, बोरई उक्त कार्यशाला /प्रशिक्षण में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *