भेंट मुलाकात कार्यक्रम : कुसुमकसा
फिनाइल व्यवसाय में विस्तार कर राइस मिल चलाया और स्कूटी खरीदी
श्रीमती गणेशी टंडन ने बताया कि नारीशक्ति समूह से जुड़कर फिनाईल बनने का ब्यवसाय शुरू किया। जिससे 25 हजार का फायदा हुआ। समूह से जुड़कर ब्यक्तिगत रूप से मिनी राइस मिल भी चलाया। जिससे 95 हजार फायदा हुआ। जिससे स्कूटी खरीदी।