छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री 20 सितम्बर को संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुरूर और जगन्नाथपुर में आम जनता से करेंगे भेंट-मुलाकात

बालोद में रोड शो और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल से करेंगे मुलाकात

रायपुर, 19 सितम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत 20 सितंबर को बालोद जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुरूर और जगन्नाथपुर में आम जनता से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की सुनवाई के साथ-साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में उनसे फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री बालोद में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे और वहां विभिन्न सामाज एवं संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 20 सितंबर को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक दल्लीराजहरा में अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के बाद विभिन्न विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात हेलीकॉप्टर से बालोद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुरूर पहुंचेंगे और वहां दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात जगन्नाथपुर जाएंगे और वहां दोपहर 2.35 से 4.05 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात 4.30 बजे गंगा मैया मंदिर झलमला पहुंचकर दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे से 6 बजे तक बालोद में मधु चौक से विश्राम गृह तक आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बालोद में रात्रि 7 से 9 बजे तक विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *