बाढ़, भूकंप, सहित अन्य आपदाओं में आम जन को सुरक्षित करने के सीख रहे गुर
सुकमा, सितंबर 2022/ किसी भी अनहोनी या आपदा की घड़ी में आम जन समुदाय को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता होती है। इस कार्य में रेस्क्यू फोर्सेज, जिला नगर सेनानी और आपदा प्रबंधन टीम की मुख्य भूमिका होती है। जिले में ऐसे ही 100 युवाओं जिसमे पुरुष और महिलाएं दोनो सम्मिलित है, को बाढ़, भूकंप, अग्नि दुर्घटना, बिजली गाज, सड़क दुर्घटना, औद्योगिक दुर्घटना आदि के दौरान आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण ले रहे है। जिला मुख्यालय स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में इन युवाओं को संभाग मुख्यालय सहित रायपुर की एसडीआरएफ टीम के ट्रेनर्स सहित मेडिकल स्पेशलिस्ट्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।आपदा के समय पर लोगो को सुरक्षित स्थान पर ले जाने, बचाव कार्य में विविध प्रकार के उपकरण एवं यंत्र का उपयोग करने के साथ ही घायल या पीड़ित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार, सीपीआर देना आदि के संबध में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत रूप से ट्रेन किया जा रहा है। आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी जिला सेनानी सुकमा, एन.एस नेताम, संभागीय सेनानी, बस्तर संभाग जगदलपुर एस.पी गौतम का विशेष सहयोग है। जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण से ये युवा भविष्य में जिले में किसी भी प्रकार के आपदा के समय उससे निपटने के लिए तैयार रहेंगे।