छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट- मुलाकात के लिए बालोद विधानसभा क्षेत्र के जगन्नाथपुर पहुंचे। हाथ लहराकर किया मौजूद लोगों का अभिवादन।

भेंट-मुलाकात, जगन्नाथपुर

-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट- मुलाकात के लिए बालोद विधानसभा क्षेत्र के जगन्नाथपुर पहुंचे। हाथ लहराकर किया मौजूद लोगों का अभिवादन।

-छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजन अर्चन किया। राजगीत के बाद भेंट-मुलाकात शुरू की

-साथ में जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल, स्थानीय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा मौजूद

-मुख्यमंत्री को पारम्परिक खुमरी पहनाकर किया गया स्वागत।

-मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि हमने शपथ लेते ही अन्नदाता से किए वायदे को पूरा किया।

-मुख्यमंत्री ने कहा की ग्राम जगन्नाथपुर मे भागीराम के यंहा कर्मोत्ता भाजी,चेंच भाजी खाने का अवसर मिला।

-इस अवसर पर उन्होंने मोहन एवं मुरारी  मामा लक्समन भैया का भी स्मरण किया।

-मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार बनने के  बाद  कैबिनेट के  पहली बैठक मे १९ लाख किसानो का कर्ज माफी, तथा २५  रुपय मे धान खरीदी करने ऐतिहासिक निर्णय लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *