छत्तीसगढ़

जल संरक्षण समय की सबसे अहम आवश्यकता

  • आईएसए प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण
    राजनांदगांव, सितम्बर 2022। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राजनांदगांव एवं यूनिसेफ की सहयोगी संस्था एक्शन फॉर कम्यूनिटी इम्पॉवरमेन्ट द्वारा आयोजित आईएसए प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण महाराष्ट्र मंडल राजनांदगांव में शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में एक्शन फॉर कम्यूनिटी इम्पावरमेन्ट के सचिव श्री महेश अग्रवाल जल जीवन मिशन की आवश्यकता पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पानी की उपलब्धता, उसका संरक्षण समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यदि हमने आज जल के संदर्भ में नहीं सोचा तो शायद हमारी आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। इससे पहले की जल संकट और शुद्ध जल की उपलब्धता एक गंभीर समस्या बन जाए, हमें अभी से इस पर सक्रिय होने की आवश्यकता है। कार्यशाला में वीडब्ल्यूएससी, आईएसए, पीआरआई सहित समुदाय की भूमिका एवं जिम्मेदारियों पर जानकारी दी गयी। इस अवसर पर श्री मोहम्मद अबसार अहमद, श्री प्रमोद टोप्पो ने जल जीवन मिशन के महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतियोगियों का विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएचई विभाग (जल जीवन मिशन) के संयोजक श्री युगल चंद्रवंशी एवं आईईसीई को-ऑडिनेटर श्री वतन सिंह राजपूत, एसीई के जिला समन्वयक श्री अनिमेश रॉय एवं श्री महेश साहू, अंकिता देवांगन ने सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *