छत्तीसगढ़

अनुकंपा नियुक्ति के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित’

बिलासपुर, सितम्बर 2022/जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा श्री राजेश कुमार कौशिक, श्री नीतिश कुमार मधुकर, श्री शिवशंकर, श्री दीपक कुमार श्रीवास की अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन पर दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है।
गौरतलब है कि श्री राजेश कुमार कौशिक के पिता स्व. श्री शिवकुमार कौशिक सहायक शिक्षक के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला सिद्वमुनीपारा चिचिरदा तखतपुर में पदस्थ थे, श्री नीतिश कुमार मधुकर के पिता स्व. दौलत प्रसाद मधुकर विकासखण्ड कोटा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रानीगांव में पदस्थ थे, श्री शिवशंकर के पिता स्व. श्री परमात्मा राम साहू भृत्य पद पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चांटीडीह में पदस्थ थे और श्री दीपक कुमार श्रीवास के पिता स्व. श्री गौरीशंकर श्रीवास भृत्य के पद पर पदस्थ थे।
इन आवेदकों के संबंध में यदि किसी प्रकार की जानकारी जिसमें उनके आश्रित परिवार के कोई भी सदस्य यदि शासकीय सेवा में कार्यरत हो या किसी प्रकार के अपराधिक या न्यायलयीन प्रकरण हो तो वे एक सप्ताह के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपना लिखित दावा प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में बंद लिफाफे में या स्वयं उपस्थित होकर जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित में जानकारी उपलब्ध करा सकते है। कार्यालय के पत्र व्यवहार का पूर्ण पता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पुराना कंपोजिट बिल्डिंग कक्ष क्र 25 प्रथम तल जिला बिलासपुर पिन कोड 495001 है। शिकायत और आपत्ति समय-सीमा में उपलब्ध कराये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *