छत्तीसगढ़

युवाओं को दी गई मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की जानकारी

अम्बिकापुर, सितंबर 2022/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत हॉलीक्रास महिला महाविद्यालय अम्बिकापुर में मतदाताओं के आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने व नवप्रवेशी विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु ऑनलाईन व ऑफलाईन तथा फॉर्म 6, 7, 8 एवं 6 बी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
विकासखण्ड परियोजना अधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 अगस्त से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचकों की सुविधा के लिए कुछ प्रपत्रों में भी बदलाव किये हैं। नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 06, नाम विलोपित करने के लिए प्रपत्र 07, जिसमें मृत्यु प्रमाण पत्र भी संलग्न किया जाना है तथा नाम में संशोधन के लिए फॉर्म 08 भरा जावेगा, फॉर्म 08 में 04 सुविधा एक साथ उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि वोटर कार्ड अब आधार से लिंक होगा। इस काम की शुरुआत एक अगस्त से जिले में हो गई है। इसे वोटर हेल्पलाइन एप एवं एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन के साथ निर्वाचन के बीएलओ को ऑफलाइन भी जमा किया जा सकता है। साथ ही आयोग द्वारा पहले 01 जनवरी की तिथि नया मतदाता सूची तैयार की जाती थी। अब वर्ष में 04 बार 01 जनवरी 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर की तिथियों में मतदाता की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है, तो वह मतदाता बनने के लिए पात्र माने जायेंगे। साथ ही 17 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा भी अपना फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।
नोडल प्राध्यापक (स्वीप) श्रीमती तृप्ति पाण्डेय ने इस मौके पर उपस्थित सभी छात्राओं व प्राध्यापकों को अपने घर के सभी सदस्यों के आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने का आग्रह किया। स्वीप सरगुजा के तहत आयोजित कार्यक्रम में तकनीकी जानकारी रजनीश मिश्रा, अभिलाष खरे व महिमा तिर्की ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हॉलीक्रास महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कैम्पस एम्बेसडर व अत्यधिक संख्या में नवप्रवेशी छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *