जगदलपुर, सितम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग द्वारा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत प्रदत्त वित्तीय अधिकार का प्रयोग करते हुए बस्तर सांसद श्री दीपक बैज के द्वारा संसदीय क्षेत्र-10 बस्तर के अनुशंसित एवं अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग तोकापाल, जिला बस्तर द्वारा प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर विकासखंड तोकापाल में लखमापारा ग्राम पंचायत भेजरीपदर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु हेतु 4 लाख 80 हजार रूपए के लिए क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तोकापाल को नियुक्त करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है।
इसके अलावा अनुशंसित एवं अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग दरभा, जिला बस्तर द्वारा प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर विकासखंड दरभा में कलारपारा पीलराम घर से मंगलसाय घर तक सी.सी. सड़क 200 मी. हेतु निर्माण कार्य के लिए 06 लाख 21 हजार रुपए के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दरभा को नियुक्त करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है।