कलेक्टर ने ली बैंक अधिकारियों की बैठक
मुंगेली, सितम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिले को डिजीटल बैंकिंग बनाने के संबंध में बैंक अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आनलाईन एकाउंट खुलवाने से लेकर लेन-देन करने तक का इस्तेमाल डिजीटल बैंकिग के माध्यम से होता है। डिजीटल बैंकिंग हमारे ट्रेडिशनल बैंकिंग का एक प्रकार है। यह पूरी तरह आनलाईन होती है। जिसका इस्तेमाल इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने कहा कि डिजीटल बैंकिंग में इंटरनेट बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम आदि शामिल है। उन्होंने इस तकनीकी की मदद से बैंकों को ग्राहकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत विभिन्न विभागों द्वारा प्रेषित प्रकरणों का निराकरण कर जरूरतमंदों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, एसएलबीसी रायपुर के श्री विजय राकवाड़, जिला अग्रणी बैंक के श्री दीपेश दास, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।