नवरात्रि, दशहरा और ईद पर्व सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने का लिया गया निर्णय
बिलासपुर, सितम्बर 2022/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर की मौजूदगी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज यहां जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 26 सितम्बर से प्रारंभ नवरात्रि पर्व, दशहरा और ईद-ए-मिलाद का पर्व सद्भावना एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने, एनजीटी के निर्देश, पंडाल स्वागत, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन सहित अन्य आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में एन.जी.टी. के निर्देशों का पालन करते हुए शांति समिति द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे शहर में दुर्गा पूजा पंडाल सड़क पर लगाकर मार्ग बाधित नहीं किया जायेगा। कलेक्टर ने पुलिस, नगर निगम, सिम्स, एसईसीएल, बिजली विभाग और आबकारी विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने शहर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप सद्भावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील की। शांति समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। बैठक में एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी, एसडीएम श्री तुलाराम भारद्वाज, सिटी मजिस्ट्रेट एस.एस.दुबे, शांति समिति के सदस्य श्री शेख नजरूद्दीन, श्री हबीब मेमन, फिरोज कुरैशी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।