ईच्छुक संस्था एवं योग्य फर्मो से आवेदन पत्र आमंत्रित
मुंगेली, सितम्बर 2022// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुंगेली जिले के सभी विधानसभाओं के मतदाता सूची का मुद्रण किया जाएगा। इस हेतु ईच्छुक संस्था एवं योग्य फर्मो से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। निविदा का प्रारूप एवं शर्ते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। निविदा पत्र विक्रय 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। रविवार या किसी सार्वजनिक अवकाश के दिन निविदा प्रपत्र निविदा विक्रय नहीं किया जाएगा। ईच्छुक निविदाकार पांच सौ रूपए नगद जमा कर निविदा प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। पूर्णतया भरे हुए निविदा प्रपत्र कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्वाचन शाखा में 14 अक्टूबर को दोपहर 03 बजे तक जमा कर सकते हैं। आमंत्रित निविदा 14 अक्टूबर को ही शाम 04 बजे निविदाकारों के उपस्थिति में गठित समिति द्वारा निविदा खोली जाएगी।