छत्तीसगढ़

भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सीआरपीएफ कैम्प में निशुल्क पल्स आक्सीमीटर का किया गया वितरण

बीजापुर, सितम्बर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. सुनील भारती के मार्गदर्शन में जिला संगठक भारतीय रेडक्रास सोसायटी श्री नरवेद सिंह एवं वालिंटियर संतोषी कावरे द्वारा जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्र चेरपाल, रेड्डी, ईलमिड़ि, मद्देड़, मोदकपाल, आवापल्ली एवं सीआरपीएफ कैम्प 85 बटालियन, बीजापुर, पोजेंर चेरपाल में निःशुल्क पल्स आक्सीमीटर का वितरण किया गया। उक्त आक्सीमीटर निःशुल्क वितरण हेतु केन्द्र राज्य कार्यालय से प्रदाय किया गया है।

विधायक श्री मंडावी ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का किया वितरण बीजापुर, सितम्बर 2022- भोपालपटनम प्रवास के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवारों एवं निःशक्तजनों को भारतीय रेडक्रास सोसायटी से प्रदत्त राहत सामग्री व हाइजीन किट का वितरण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत व छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी, वरिष्ठ नागरिक श्री लालू राठौर एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिला संगठक श्री नरवेद सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *