छत्तीसगढ़

कृषि कार्य से संबंद्ध किसानों की तरह दुधारू पशु पालक किसानों का भी केसीसी कार्ड बनाने 23 सितंबर से लगेंगे शिविर

गौरेला पेंड्रा मरवाही, सितंबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन मंे राज्य शासन के निर्देशानुसार कृषि कार्य से संबंद्ध किसानों की तरह दुधारू पशु पालक एवं डेयरी कार्य में लगे किसानों का भी केसीसी कार्ड बनाने 23 सितंबर से जिले में 18 स्थानों में शिविर लगेंगे। उप संचालक पशु चिकित्सक सेवाएं ने बताया कि किसानों की सुविधा और उन्हे केसीसी योजना का लाभ दिलाने के लिए विकासखंड गौरेला के धनौली में 23 सितंबर को, तरईगांव मंे 14 अक्टूबर को, लालपुर में 4 नवंबर को, सधवानी में 25 नवंबर को, गोरखपुर में 16 दिसंबर को एवं आमगांव में 6 जनवरी को शिविर लगेगा। पेंड्रा विकासखंड के सेवरा में 29 सितंबर को, पतगवां में 21 अक्टूबर को, सकोला में 11 नवंबर को, लाटा में 2 दिसंबर को, जिल्दा 23 दिसंबर को एवं दमदम में 20 जनवरी को शिविर लगेंगे। इसी मरवाही विकासखंड के बरौर में 7 अक्टूबर को, चिचगोहना में 28 अक्टूबर को, मगुरदा में 18 नवंबर को, मझगवां में 9 दिसंबर को, मरवाही में 30 दिसंबर को और कटरा में 27 जनवरी को केसीसी शिविर लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *