छत्तीसगढ़

डाॅक्टर की भूमिका में नजर आए कलेक्टर

डाॅक्टरों द्वारा दी गई दवाईयों का सेवन करने की दी सलाह

जीर्ण-शीर्ण प्राथमिक शाला भवन के निर्माण के लिए 05 लाख रूपए की दी स्वीकृति

मुंगेली, सितम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव कल 22 सितम्बर को जिले के विकासखंड लोरमी के अचानकमार टाईगर रिजर्व (एटीआर) सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम सारसडोल में डाॅक्टर की भूमिका में नजर आए। उन्होंने सारसडोल में बैगा परिवारों के लिए आयोजित जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर में डाॅक्टरों द्वारा मरीजों को उपलब्ध कराई गई दवाईयों का सेवन करने की समझाईश दी। इस अवसर पर उन्होंने जांच कराने पहुंची 70 वर्षीय श्रीमती अघनिन बाई से आत्मीय बातचीत करते हुए उनके खानपान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री देव ने अचानकमार टाईगर रिजर्व (एटीआर) में प्रवाहित नदी-नालों को पार कर सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम सारसडोल पहुंचे थे।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में वन क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का सतत प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत चिन्हांकित हाट बाजारों में चिकित्सा अधिकारी के साथ अन्य चिकित्सकों का दल उपस्थित होकर स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया जा रहा है। लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एम्बुलेंस की सेवाएं दी जा रही है। इसके अलावा मौसमी बीमारियों से रोकथाम एवं बचाव की दवाईयां मितानिनों, स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दवाई उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने मौसमी बीमारियों से रोकथाम एवं बचाव हेतु मितानिनों, स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मरीजों के घर पहुंचकर दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में दवाईयों की उपलब्धता, मरीजों की संख्या, दवाई वितरण आदि के संबंध में संधारित पंजी का भी अवलोकन किया और संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात कलेक्टर श्री देव ने सारसडोल में ही संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला का अवलोकन किया और जीर्ण-शीर्ण प्राथमिक शाला भवन के निर्माण के लिए 05 लाख रूपए की स्वीकृति दी। इस अवसर पर उन्होंने प्राथमिक शाला के शिक्षक श्री बिहारी लाल बैगा, श्री शैलेष कुमार और पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकों से बच्चों की बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती पार्वती पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पाण्डेय, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री पी. के शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मंडावी, आदिवासी विकास विभाग के सहायका आयुक्त सुश्री शिल्पा साय, जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव तिवारी और ग्राम अचानकमार के सरपंच श्री मनोज यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *