घर के समीप हैण्ड पम्प खनन के दिए निर्देश
मुंगेली, सितम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कल 22 सितम्बर को एटीआर क्षेत्र के ग्राम छपरवा के आदिवासी बैगा शंकर के घर पहुंचे और उनकी पत्नी श्रीमती सोनकुंवर द्वारा बनाई गई बांस की 05 झाड़ू खरीदकर उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने श्रीमती सोनकुंवर से झाड़ू निर्माण से होने वाले फायदे, खेती-किसानी, घर परिवार आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री देव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा लघु उद्योग को लगातार बढ़ावा दी जा रही है। लघु उद्योग के माध्यम से लघु उद्योग से जुड़े लोग आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि झाड़ू निर्माण का कार्य भी लघु उद्योग के अंतर्गत आता है। उन्होंने अपने कार्य को मन लगाकर करने की समझाईश दी। इस अवसर पर श्रीमती सोनकुवंर बैगा ने पेयजल की समस्या बताई। कलेक्टर ने उनकी पेयजल की समस्या को गंभीरता से लिया और उनके घर के समीप हैण्ड पम्प खनन हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती पार्वती पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पाण्डेय, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री पी. के शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मंडावी, आदिवासी विकास विभाग के सहायका आयुक्त सुश्री शिल्पा साय, जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव तिवारी उपस्थित थे।