छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन

दंतेवाड़ा, फरवरी 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने जिले में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा को निम्नांकित विभाग/शाखाओं के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कृषि, उद्यानिकी, पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, मत्स्य पालन, पंचायत, शिक्षा/सर्व शिक्षा अभियान/राष्ट्रीय माध्यमिक, शिक्षा अभियान/तकनीकी शिक्षा/उच्च शिक्षा, सदस्य सचिव/जिला लोक शिक्षा समिति,स्वास्थ्य विभाग/रेड कास/जीवनदीप समिति,महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर/समन्वयक, ग्राम पंचायत, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), कौशल विकास (सी.एस.एस.डी.ए.),राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण, नोडल अधिकारी, नरवा, गरुवा, घुरवा एवं बाड़ी से संबंधित दायित्व सौंपे गए हैं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये प्रभार देखेंगे।

अपर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, न्याय निर्णयन अधिकारी खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, विशेष विवाह अधिकारी,अनुभाग दंतेवाड़ा/बचेली से उद्भूत अपील प्रकरणों का निराकरण, वारिसान प्रमाण पत्र जारी करना, प्रथम अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार अधिनियम,पूर्व कार्यवृत्त एवं चरित्र सत्यापन से संबंधित समस्त कार्यवाही, नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्गफीट तक अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन एवं भूमि स्वामी हक प्रदान करने हेतु प्रकरणों में नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही पूर्ण किये जाने संबंधी कार्य, नजूल शाखा के ऐसे प्रकरण जिसमें कलेक्टर के आदेश अनिवार्य है न हो, अपर कलेक्टर के रूप में अंतिम निराकरण, वित्त/स्थापना/भर्ती, सांख्यिकी लिपिक शाखा (न्यायिक शाखा),मानव अधिकार आयोग आपदा प्रबंधन/बाढ़ राहत, जिला नाजिर/नाजरात शाखा, लाइसेंस शाखा/अभियोजन/पासपोर्ट शाखा, भू-अर्जन शाखा, राजस्व लेखा शाखा/ब्रिस्क योजना,सहायक अधीक्षक (राजस्व एवं आडिट निरीक्षण), भू-अभिलेख (भुईयां/नक्शा कम्प्यूटरीकरण योजना/भूमि परिवर्तित/नक्शा अद्यतीकरण/आबादी सर्वे/मालिक मकबूजा प्रकोष्ठ/सीलिंग), नगर सेना, जिला निर्माण समिति, केन्द्र परिवर्तित योजना, मां दंतेश्वरी संजीवनी कोष, उप जिलाध्यक्ष/राजस्व अधिकारियों/अधीक्षक भू-अभिलेख तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्थापना संबंधी कार्य, जिला कार्यालय के समस्त शाखाओं के सहा. ग्रेड-2, सहा. ग्रेड-3 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश की स्वीकृति, विद्युत, टेलीफोन, पीओएल देयकों शासकीय वाहनों के मरम्मत, टायर ट्यूब एवं बैटरी क्रय की स्वीकृति एवं अन्य कार्यालयीन व्यय की स्वीकृति (वित्तीय अधिकार के अनुसार) निरीक्षण रोस्टर के अनुसार जिला कार्यालय के शाखाओं, एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण, अनुपयोगी डिड स्टाक, जो 5,000.00 रु. तक की कीमत का हो) चोरी हुए 2,000.00 रु. तक के सामग्री का उपलेखन करने का अधिकार, सत्कार शाखा के कार्यों पर्यवेक्षण।

उपरोक्त शाखाओं को छोड़कर निम्नांकित शाखाओं के लिए नोडल अधिकारी खनिज शाखा,खाद्य शाखा, जिला जेल, श्रम, उद्योग,जिला शहरी विकास अभिकरण/नगरीय निकाय, जिला कोषालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, खेल एवं युवा कल्याण, सक्षम 1 एवं 2/छू लो आसमान/नन्हे परिन्दे, जल जीवन मिशन, लाईवलीहुड कॉलेज से संबंधित दायित्व सौंपे गए हैं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यों का भी निर्वहन करना होगा।

संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेन्द्र ठाकुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी,(सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन),जिला विभागीय जांच अधिकारी। माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा पर कार्यवाही, जन सूचना अधिकारी, नजूल अधिकारी दंतेवाड़ा/नजूल जांच शाखा। कलेक्टर के प्रस्तुतकार शाखा/अभियोजन, वरिष्ट लिपिक,1,2, आवास आवंटन शाखा, जनगणना, प्रभारी अधिकारी विशेष केंद्रीय सहायता (S-C-A), प्रभारी अधिकारी परिक्षेत्र विकास निधि (C-S-R), से संबंधित दायित्व सौंपे गए हैं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यों का भी निर्वहन करना होगा।

डिप्टी कलेक्टर श्री कमल किशोर को जिला सत्कार अधिकारी, परीक्षा शाखा, धर्मस्व/पर्यटन/पुरातत्व शाखा, सहायक जन सूचना अधिकारी, जिला खेल अधिकारी मुख्य प्रतिलिपिकार, आवक-जावक शाखा, राजस्व मोहर्रिर, शपथ पत्र, निवास, जाति एवं अन्य प्रमाण पत्र का सत्यापन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, अल्प बचत, लोक सेवा गारंटी, शिकायत/पी.जी.एन./जन दर्शन, प्रपत्र एवं लेखन सामग्री भण्डार, माननीय मुख्यमंत्री/प्रभारी मंत्री मंत्रीगणों/सांसद विधायकगण/जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निराकरण, सीनियर सिटीजन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राजस्व अभिलेख कोष्ठ/अभिलेखागार शाखा, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, वक्फ बोर्ड नोडल अधिकारी पशु पालन, रेशम विभाग, आदिवासी विकास शाखा, समाज कल्याण एवं विकलांग पुनर्वास, जन-धन योजना एवं समस्त बीमा योजनाएं, बंधुआ मजदूर शाखा/बाल श्रम परियोजना, च्वाईस परियोजना लोक सेवा केन्द्र योजना मण्डल, लक्ष्य प्रतिस्पर्धा से संबंधित दायित्व सौंपे गए हैं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यों का भी निर्वहन करना होगा।

डॉ कल्पना धु्रव (रा.प्र.से.) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दंतेवाड़ा (डिप्टी कलेक्टर) मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत दंतेवाड़ा, नोडल अधिकारी डी०एम०एफ०, नोडल अधिकारी डेनेक्स से संबंधित दायित्व सौंपे गए हैं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यों का भी निर्वहन करना होगा।

श्री शिवनाथ बघेल (रा.प्र.से.) डिप्टी कलेक्टर अनुविभागीय अधि. (रा) / अनुविभागीय दण्डाधिकारी, दंतेवाड़ा, दंतेवाड़ा अनुभाग के अंतर्गत छ.ग. लोक न्यास के रजिस्ट्रार, दंतेवाड़ा अनुभाग के अंतर्गत लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत समक्ष प्राधिकारी, दंतेवाड़ा अनुभाग के लिए भू-अर्जन अधिकारी से संबंधित दायित्व सौंपे गए हैं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यों का भी निर्वहन करना होगा।

श्री अरूण कुमार सोम,( रा.प्र.से.) डिप्टी कलेक्टर, दन्तेवाड़ा अ०वि० अ० (रा)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बड़ेबचेली, बड़ेबचेली अनुभाग के अन्तर्गत छ.ग. लोकन्यास के रजिस्ट्रार। बड़ेबचेली अनुभाग के अंतर्गत लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, बड़े बचेली अनुभाग के लिए भू-अर्जन अधिकारी से संबंधित दायित्व सौंपे गए हैं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यों का भी निर्वहन करना होगा।

       इनके मध्य लिंक अधिकारी नियुक्त इन अधिकारियों के तहत जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा के लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेन्द्र ठाकुर के लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री शिवनाथ बघेल के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेन्द्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण कुमार सोम के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री शिवनाथ बघेल होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *